करछना क्षेत्र में बिजली विभाग ने शुरुआत की एक विशेष अभियान। आज मंगलवार सुबह 10:00 बजे से करछना क्षेत्र के थरी,कौवा,कैथी, बराव, कुशगढ़,रीवा,रोकड़ी,नरैना आदि गांवों में ट्रांसफार्मर पर लगी हरी घास की वजह से तारों में इससे स्पार्किंग होती है।इससे ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं बढ़ गई है।इस समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने साफ-सफाई अभियान की विशेष शुरुआत की है।