SP चित्रकूट अरुण कुमार सिंह व COनगर अरविन्द्र वर्मा, जिले में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु, कोतवाली कर्वी क्षेत्र के शंकर बाजार,गल्ला मंडी, बलदाउगंज,छिछरिया बुजुर्ग,कोठिलाई, ब्यूर,खोह अन्य स्थानों पर, सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि 1 बजे तक, भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व पूछताछ की गई।