ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगत की गढ़िया गांव में अज्ञात चोर ने भैस चोरी कर ली।दरअसल बुधबार गुरुबार की दरम्यानी रात बीर सिंह नामक युबक़ की भेस गोंडा में बंधी हुई थी तभी कोई अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया।घटना की जानकारी सुबह करीब 6 बजे तब हुई जब बीर सिंह नामक युबक़ गोंडा में गया तो उसे उसकी भैस नही मिली तो परिजनों से भैस के बारे में जानकारी दी और आसपास तलाश की ले