उत्तरकाशी जिले में यमुना घाटी में बादल फटने से नौगांव इलाके में भारी तबाही मची है।यहां मलबे से एक मकान दब गया और एक जल धारा का कीचड़ भरा पानी आधा दर्जन से ज्यादा घरों में घुस गया।इसका वीडियो सामने आया है।जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि शाम यमुना घाटी के सेवरी फाल पट्टी में बादल फटने से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया और मलबा निचले इलाकों की ओर आ गया।