फतेहाबाद जिले में भट्टू-हिसार रोड पर गांव चिंदड़ के पास प्राइवेट बस और ट्राले में टक्कर हो गई। बस को बचाने के लिए ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर उतार दिया। जिससे सवारियां बच गईं। हालांकि, दो सवारियों को मामूली चोट आई हैं। दोनों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। दोनों वाहनों के भिड़ने से रास्ते पर जाम लग गया। शुक्रवार को मिली जानकारी अनुसार हादसा सुबह के समय हुआ।