अभियुक्त छोटे पुत्र शिवचरन उर्फ पितलू निवासी ग्राम शेखपुर गढवा थाना स्याना जपनद बुलन्दशहर द्वारा वर्ष-2001 में वादी रविन्द्र निवासी खाद मोहन का स्कूटर चोरी करने की दुस्साहसिक घटना कारित की गयी थी,दोष सिद्ध पाए जाने पर माननीय न्यायालय एसीजे एसडी दो द्वारा सजा सुनाई गई, पुलिस द्वारा यह जानकारी मंगलवार सुबह 11:57 पर दी गई।