रसूलाबाद कोतवाली में सुक्खानिवादा गांव निवासी मुकेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि कोहावा निवासी अरुण ने उनकी मां से पैसे निकलवाए थे जिस बात को लेकर दोनों विवाद हो गया आरोप है कि पूछताछ करने पर अरुण गाली-गलौज करने लगा इसके कुछ देर बाद अरुण कुमार अपने भाई जीतू व साथी सर्वेश कुमार के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर मुकेश के घर में घुस आया।