मऊ के कोपा पुरवा में बीते शनिवार को पारिवारिकजन राममूरत ,सुरेंद्र, अवधेश और तुलसी ने वृद्ध झल्लू और उसके नाती 7 वर्षीय बालक शिवा पुत्र रामसवारे के साथ मारपीट की है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और आज सोमवार की सुबह 11:00 बजे झल्लू और शिवा का सोनेपुर जिला अस्पताल मेडिकल जांच कराया है।