थाना नग्गल मे दर्ज किडनैप करके मारपीट कर चोट पहुँचाने हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले मे पुलिस ने आरोपी सुखदेव सिहँ निवासी गाँव तेजा व गुरदयाल सिहँ निवसाी गाँव खैरा को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।बलबीर सिहँ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।