गाजीपुर के जावरा विधानसभा सीट पर अफजाल अंसारी की बेटी नूरिया अंसारी के चुनाव लड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल X पोस्ट पर जहूराबाद से विधायक और पूर्व मंत्री सादाब फातिमा ने कहा कि टिकट देना राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम है किसी सांसद और विधायक का काम नहीं है। उन्होंने बात-बात में कह दिया कि हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आशीर्वाद मिला है और हम अपना काम कर रहे हैं।