आठनेर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मांडवी निवासी श्रवण झपाटे के मकान में खतरनाक सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। घबराएं परिजनों ने इसकी सूचना नगर के सर्प मित्र गुणवंत बर्डे को दी मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने कड़ी मशक्कत के बाद खतरनाक सांप का रेस्क्यू किया सर्प मित्र ने बताया कि सांप खतरनाक और ताकतवर होने से रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।