ग्राम लोनसरा के गिट्टी खदान फल्या में गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात को बदमाशों ने एक मोबाइल ओर उसी में संचालित किराना दुकान पर ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, सुबह दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। नानेश मकासरे ने बताया कि चोरों ने अंदर ओर बाहर के ताले ओर दरवाजे खोलकर मोबाइल व किराना सामान और नगदी चुराई है।