नगर पंचायत कर्मियों ने गुरुवार को खेरागढ़ नगर में कैटल कैचर मशीन की मदद से गौवंशों को पकडकर गौशाला भेजा है, जहां गुरुवार शाम तक करीब 26 गौवंशों को गौशाला भेजा गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने बताया गौवंशों के सड़क पर बैठने से बाइक चालकों के साथ हादसे की सम्भावना रहती है जिसके चलते गुरुवार को अभियान चलाकर 26 गौवंशों को गौशाला भिजवाया गया है।