सादुलपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैनपुरा छोटा के ढाणा गांव में उस समय हडक़ंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेतों के पास दर्जनों पक्षी मृत व तड़पते देखे। हेमंत शर्मा और चंदन पूनिया ने बताया कि गांव का गंदा पानी एक नाले के जरिए बाहर खेतों की ओर निकलता है। ग्रामीणों को आशंका है कि मंगलवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस नाले में ज़हर मिला दिया, जिससे यह घटना हुई।