शिखापुर ग्राम सभा में 1100 कन्याओं का पूजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ, पूजन से पहले शिव मंदिर और विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई, उसके बाद मातृशक्ति ने सभी कन्याओं के पैर धोकर उनका पूजन किया, कन्याओं को पूरी, खीर, हलवा, केला और विभिन्न प्रसाद अर्पित किया गया, मौजूद सभी कन्याओं को समाजसेवी द्वारा दक्षिणा भी दिया गया है।