कन्नौज शहर के मोहल्ला कटरा में कटरा के राजा के नाम से गणपति विराजमान है। जहां शुक्रवार को भगवान श्री गणेश जी की बारात निकाली गई थी, बारात का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद शनिवार खिचड़ी का भोज बांटा गया। बताया जाता है कि यह एक ऐसी प्राचीन रस्म है जो शादी के बाद कच्चा भोजन घरों में कराया जाता है, इसी परम्परा के तहत श्री गणेश के विवाह उपरान्त यह खिचड़ी बांटी गयी