शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के यहां दोपहर बाद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में डबरा विधायक सुरेश सिंह राजे विधायक सतीश सिकरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव अपने मनोनयन के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे थे। उन्होंने यहां सभी को साथ लेकर कांग्रेस की मजबूती के लिए प्रयास करने का दावा किया। वहीं कांग्रेस के संगठन मंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के रूप में सुरेंद्र यादव को हमें अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करने के लिए सौंपा है उनके नेतृत्व में कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में शहर की सभी तीनों सीटों पर विजय हासिल करेगी।