फतेहपुर जिले के गाजीपुर कस्बे में राष्ट्रीय दंगल का आयोजन हुआ। इस दंगल को देखने के लिए जिले सहित अन्य जनपद से पहुंच रहे लोग। दंगल में राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने लिया भाग। अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने इस दंगल का किया शुभारंभ। दो दिवसीय दंगल को देख फोर्स रही चप्पे चप्पे पर मुस्तैद। बाँदा सहित राजस्थान के पहलवानों ने लिया भाग