डूंगरी बांध विरोध मामला को लेकर चकेरी में गांव आज एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे डूंगरी बांध के विरोध में 31 अगस्त को होने वाली महापंचायत को भारी बारिश के चलते स्थगित कर आगामी 21 सितंबर को महापंचायत करने का निर्णय लिया है।चकेरी गांव की हथाई पर गांव के पंच पटेलों और आंदोलन संघर्ष समिति के विभिन्न सदस्यों ने आपसी विमर्श करके यह निर्णय लिया ।