रेवाड़ी में नकली पनीर और मावे के गोदाम पर रेड सीएम फ्लाइंग ने 1100 किलो ग्राम पनीर और 532 किलो फेट स्प्रेड के लिए सैंपल सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया छापेमारी में शहर के जसवंत नगर स्थित राकेश कारपोरेशन के गोदाम पर रेड जानकारी के अनुसार यह पनीर और मावा मेवात के नूंह से रेवाड़ी में सप्लाई किया जा रहा था।