एसपी नीरज जादौन ने चोरी के खुलासे के लिए सीओ बघोली के नेतृत्व में टीम गठित की।।पुलिस टीम ने रविवार जांच शुरू की तब रात 8 बजे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से सच्चाई सामने आई। ।प्रखर गुप्ता ने ऑनलाइन सट्टे में बड़ी रकम हार गया था। परिवार की डांट से बचने के लिए उसने चोरी की झूठी कहानी बनाई।