सुहाग नगर इलाके में दबंगों की बीच सड़क पर गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ। देर रात दबंगों ने दो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर लातों से बेरहमी से पीटा। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे क़रीबन गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी थाने में खुद कान पकड़ते दिखे।