शनिवार सुबह 8:30 में जानकारी प्राप्त हुई की नगर थाना क्षेत्र के जगन मोड़ के समीप एक युवक के साथ मारपीट की गई, जिससे युवक का सर फट गया। इसके बाद जख्मी युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जख्मी युवक की पहचान पचढा गांव निवासी नवलेश कुमार के रूप में की गई है। जख्मी नवलेश कुमार ने बताया कि हम हार्डवेयर की दुकान में काम करते है।