चित्रकूट में डकैतों व चोरों की अफवाहों का बाजार गर्म है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह10 बजे चर गांव के ग्रामीणों ने जंगल में कुछ संदिग्ध लोगों को देखे जाने की सूचना 112 पुलिस को दी। ग्रामीणों का दावा था कि उन्होंने हथियारबंद बदमाशों को जंगल की ओर जाते देखा है।मौके पर कई थाना पुलिस के साथ पहुचे SP ने गांव वालों की निशानदेही में कॉम्बिग की पर कोई संदिग्ध नही मिला।