कालपी नगर में दीवाली से पहले आतिशबाजी की दुकानों का शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया है और पटाखों के भंडारण की जांच पड़ताल कर दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए है, वही एसपी ने नियमों के तहत काम करने के निर्देश दिए और स्पष्ट रूप से कहा कि बिना लाइसेंस धारक पटाखों की कतई बिक्री न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।