हिंदू समरसता मंच एवं गणपति महोत्सव समिति के तत्वाधान में आज शनिवार शाम 4 बजे से संध्या आरती 7 बजे तक निकाली गई ऐतिहासिक गणपति विसर्जन शोभायात्रा, पुरानी तहसील तेजाजी घाट पर गणपति की प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी पूर्व पालिक अध्यक्ष आशा नामा ने गणपति की प्रतिमा को सिर पर धारण कर लगाए गणपति के जयकारे