पालकोट पुलिस ने ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उमड़ा गांव से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकित साहू और विकास साहू हैं। पुलिस ने आरोपियों से 19.90 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी जब्त की गई है। पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।