डिंडौरी जिले के भाजी टोला गांव में समनापुर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष तान सिंह ठाकुर ने गणेश विसर्जन के चल समारोह के दौरान अनोखी वेशभूषा में नाचते हुए नजर आए जिसका वीडियो रविवार सुबह 9:00 बजे से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष तान सिंह ठाकुर चल समारोह के दौरान अनोखी वेशभूषा में ढोलक की थाप पर नाचते हुए नजर आए जिसका वीडियो वायरल हुआ ।