रायसेन जिले के ग्राम सोड़रा बरनीजागर के किसानों ने कलेक्टर को आवेदन देकर स्टाफ डैम के गेट से हो रहे पानी के रिसाव की गंभीर समस्या उठाई। किसानों का कहना है कि रिसाव जारी रहने से रवि की फसल के समय तक डैम खाली हो जाएगा, जिससे सिंचाई के लिए पानी की भारी कमी हो सकती है।