सदर कोतवाली के बसिला माटीगांव मार्ग से गुरुवार शाम पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, चोरी की टुल्लू पंप पीतल का सामान आदि घरेलू सामान बरामद हुआ है। पिछले महीने 16-17 अगस्त की मध्यरात्रि केशवपुर में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा शुक्रवार शाम को किया है। गिरफ्तार चोर काजू उर्फ गौतम तथा धर्मेंद्र कुमार केशवपुर के निवासी है।