दौवड़ा मे आज मतदान जागरूकता रैली निकाली गई । रैली मा वि से प्रधानाचार्य ने हरि झंडी रवाना किया । छात्र छात्राए हाथो में स्लोगन लिखे मतदान प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली गाव के विभिन्न मोहल्लो से होते पुनः विद्यालय पहुंची । 26 अप्रेल को ज्यादा से ज्यादा मतदान के प्रति ग्रामिणों को नारे लगा जागरूक किया ।