कंपनीबाग रोड में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम पर फुटपाथी दुकानदारों ने हमला किया था। जिसको लेकर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी विजय कुमार श्रीवास्तव की लिखित शिकायत नगर थाने को दी है। इसमें एक आरोपी नसरुल को है नामजद किया गया है। आरोप है कि उसके नेतृत्व में दुकानदारों ने टीम पर हमला और गाड़ी पर पथराव किया।