सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव नगला बेरिया में सोमवार बीती रात 11:30 बजे के लगभग ग्रामीण अपने घरों एवं पशुओं की सुरक्षा में लगे हुए हैं गांव के ही युवा लड़कों ने पांच पांच की टोलिया बना रखी है और हाथों में लोहे की सरिया लाठी डंडे लेकर रात भर गांव में पहरेदारी की जा रही है और बदमाशों के आगमन की सीमाओं को भी ग्रामीणों ने सील कर दिया है जिससे प्रवेश न हो