खानपुर कस्बे में स्थित निजी विद्यालय में आज गुरुवार को दोपहर 12:00 के लगभग एयर गन का छर्रा पैर में लगने से छात्र घायल हो गया । निजी विद्यालय में शूटिंग प्रशिक्षण के दौरान एयर गन चलाते समय छर्रा गन से निकलकर बालक ध्रुव के पैर में घुस गया। बालक को तुरंत खानपुर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां इलाज के दौरान ध्रुव के पैर से छर्रा निकाला गया।