सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में जूनियर कमीशंड अधिकारियों और भारतीय सशस्त्र बलों के समकक्ष रैंक के कर्मियों के लिए कृषि वानिकी,मशरूम मधुमक्खी पालन और बकरी पालन पर 16 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 12 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सत्यजीत अहलावत उपस्थित रहे।