भानपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी व चौकी प्रभारी भैंसोदामण्डी उप निरीक्षक बलवीरसिंह यादव के नेतृत्व में अवैध मछली परिवहन करते आरोपीगणों को पकड़ा व ट्रक को जप्त किया गया।सहायक उप निरीक्षक औंकारसिंह ठाकुर चौकी भैंसोदामंडी थाना भानपुरा को मुखबीर द्वारा सूचना दी गई की एक टाटा कम्पनी का एक छोटा ट्रक क्रमांक जीजे 32 की 8175 में चम्बल से अवैध मछली निकाली।