साँसद तारिक अनवर का बाढ़ प्रभावित धुरियाही पंचायत के शिवनगर सोनाखाल इलाके में विजिट की अनोखी तस्वीर सामने आयी हैं। यह मामला शाम छह बजे का बजे हैं । इस दौरान साँसद तारिक अनवर पब्लिक के पीठ पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे ।