विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा खिरवा नंबर 1, फुटहा टोला में पारधियों के डेरे में दबिश दी गई। थाना प्रभारी की अगुआई में पुलिस ने पारधियों के डेरे में रेड कार्यवाही करते हुए संदिग्ध घरों, झोपड़ियों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में लाहन नष्ट कराया गया।