उपडाकघर कर्नलगंज में 67 लाख रुपए गबन का मामला सामने आया है,डाक निरीक्षक की तहरीर पर कर्नलगंज कोतवाली में 10 डाक कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है,SHOकर्नलगंज में शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है,पीड़ित लोगों ने बताया कि मेरा डाकखाने में जमा पैसा नहीं मिल रहा है कह रहेहैं कि खत्म हो गया।