रामगंजमंडी के मोड़क बायपास पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भानपुरा से कोटा जा रही एक निजी बस अचानक सड़क से नीचे उतर गई। हादसे के समय बस में एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। घटना शाम करीब 5 बजे की है।जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण सड़क गीली थी। इसी दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया।