भारतीय जनता पार्टी के निष्काषित नेता विजय ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को चनपटीया प्रखंड क्षेत्र के रतनपुरा रविवार के दोपहर करीब दो बजे बैठक सम्पन्न,अभिवावक एवं मित्र समारोह में सम्पन्न एक जनसभा में चनपटिया के वर्तमान विद्यायक उमाकांत सिंह के विरुद्ध बगावत का मोर्चा खोला गया।वक्ताओं ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ता विजय ठाकुर का निष्कासन संबैधानिक नही है।