सारठ प्रखंड में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हर्षोल्लास संपन्न हुआ व शुक्रवार शाम 4 बजे तक CO केसीएस मुंडा व थानेदार सूरज कुमार डटे रहे। प्रशासनिक पहल से अलग-अलग समय पर अलग-अलग गांवों का जुलूस निकलने से सड़क जाम की स्थिति भी नहीं बनी। लेकिन सारठ मैन चौक, शांति चौक व मजार के पास सड़क जाम की स्थिति बनते देख CO व थानेदार ट्राफिक पुलिस की भूमिका में पूरा सतर्क दिखे