सोमवार रात 9 तक बजे तक नाला प्रखंड क्षेत्र के नाला धीवर टोला सहित विभिन्न जगहों में मां मनसा देवी की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम तथा श्रद्धापूर्वक की गई| इस दौरान गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन पर लोगों को थिरकते देखा गया वहीं खासकर महिलाएं मां को धूप, दीप, नैवैद्य ,घास आदि देकर पूजा अर्चना की |और नम आंखों से विदाई दी|