यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए अमरोहा जिले में चार केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। एक हजार से अधिक परीक्षकों की तैनाती यहां की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। इसके एक सप्ताह बाद मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। जिले में राजकीय इंटर कालेज अमरोहा, जेएस हिन्दू इंटर कालेज, आईएम इंटर कालेज व एकेके इंटर कालेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाएगा।