कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर, व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को, वार्ड 8 डोडकी थाना सक्ती निवासी राजेन्द्र मनहर उर्फ गब्बर पिता रूपसिंह के द्वारा, अपने घर से महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम ने राजेंद्र मनहर उर्फ गब्बर के घर की जांच