भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। विभिन्न पंचायतों और शहर के दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने पूजा-अर्चना कर माता के दर्शन किए। इसी क्रम में सुल्तानगंज शहर के कृष्णानंद स्टेडियम के समीप नव दुर्गा समिति मंदिर में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा की।