भैसोदा नगर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 6 यात्रियों का दल यात्रा के लिए गुरुवार को रवाना हुआ। तीन दिन की अवधि तक उत्तरप्रदेश के मथुरा, वृंदावन के धार्मिक दर्शनीय स्थलों की यात्रा करेंगे। नप उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत नगर की पांच महिला यात्री एवं एक पुरुष यात्री भैंसोदा से मंदसौर पहुंचे।