चकबाड़ी स्थित दी नकोदर कृषि सहकारी सभा द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान से घटिया आटा मिलने पर स्थानीय महिलाएं उग्र हो गईं है वहीं इस पर जब दोपहर बाद करीब ढाई बजे बिभागीय निरिक्षण सुरेन्द्र राठौर के साथ फोन पर बात की तो उन्होने कहा जानकारी मिली है व जल्द ही आटे के सैम्पल लेकर जाँच को भेजते हुए उचित कार्रवाही की जाएगी.