ग्राम टिकुरी मे आपसी विवाद पर फरियादी कंछेदी प्रजापति पिता चिड्डा प्रजापति के साथ आरोपियो ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है जिस पर मामले मे रिपोर्ट र चौंकी अमरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटेलाल कोल,संतलाल कोल एवं बुइया बाई कोल के विरुद्ध धारा 296,115(2),351(3),3(5)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।