चीचली थाना के अतर्गत थलवाडा मोड पर मोटर साईकिल चालक का गाय से टकराने के चलते युवक की मौत हो गयी बताया गया मृतक थलवाडा का रहने था। गाय से टक्कर के बाद मृतक घटना स्थल पर देर तक जिंदगी मौत की जंग लड़ता रहा जेसे तेसे उसे अस्पताल लाया गया डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना लगते ही चीचली थाना प्रभारी तत्काल अस्पताल पहुंचे प्रभारी थे।।